अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर इन दिनों अपने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। स्टार किड भले ही पर्दे से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके जलवे अक्सर देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में अंशुला अब अपनी लेटेस्ट स्टनिंग तस्वीरों की वजह से लाइमलाइट में छा गई हैं। फोटोज में स्टार किड का लुक और अंदाज दोनों घायल करने वाला है।
अंशुला कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन सिजलिंग तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है। इन फोटोज में अर्जुन की बहन को ऑफ शोल्डर ब्लैक मोनोकिनी पहने जमीन पर बैठकर कातिल पोज देते देखा जा रहा है। पिक्चर्स में अंशुला अपने ब्यूटी बोन को भी बखूबी फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं।
अंशुला कपूर ने आगे लिखा है, 'क्या मैं इसकी मालिक हूं? किसे पड़ी है!! क्या मुझे मजा आ रहा है? ओह 100 प्रतिशत हां! अभी भी सीख रही हूं और कोशिश कर रही हूं कि मेरे स्ट्रेच मार्क्स, सेल्युलाईट, टमी रोल्स आदि को मुझसे और मेरी असुरक्षाओं से बेहतर न होने दें।' अंशुला के पोस्ट पर खुशी कपूर ने 'वाओ' लिख हार्ट आई वाला इमोजी बनाया है। जान्हवी कपूर ने फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाया है। रिया कपूर और करिश्मा कपूर भी पिक्चर पर अपने-अपने अंदाज में प्यार लुटाती नजर आई हैं।