अनिता हसनंदानी ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह अपने पति रोहित रेड्डी के साथ नजर आ रही हैं। अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी इस वीडियो में बॉलीवुड की मशहूर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के ट्रेन वाले सीन को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में इस फिल्म का सुपरहिट गाना तूझे देखा तो ये जाना सनम बज रहा है। बता दें कि शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है।