{"_id":"64845d096c4d754cde0b2949","slug":"animal-makers-of-ranbir-kapoor-sandeep-reddy-vanga-film-to-release-the-pre-teaser-on-11-june-2023-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Animal: हो जाइए तैयार! इस दिन रिलीज होगा रणबीर कपूर की 'एनिमल' का प्री-टीजर, मेकर्स ने किया एलान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Animal: हो जाइए तैयार! इस दिन रिलीज होगा रणबीर कपूर की 'एनिमल' का प्री-टीजर, मेकर्स ने किया एलान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 10 Jun 2023 05:15 PM IST
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर इस समय अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ दोनों के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां एक तरफ अभिनेता अभिनेता आलिया और बेटी राहा को लेकर कुछ न कुछ खुलासा करते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' की वजह से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जब से फिल्म का एलान हुआ है तभी से दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस इसके हर अपडेट पर नजर रख रहे हैं। 'एनिमल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसे सुन दर्शक खुशी से झूम उठेंगे। इस साल की शुरुआत में पोस्टर जारी करने के बाद, निर्माताओं ने फिल्म के प्री टीजर की रिलीज डेट और टाइम का खुलासा कर दिया है।
2 of 5
रणबीर कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सबको काफी उत्साहित कर रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान लीक हुई तस्वीरों से लेकर वीडियो या पोस्टर तक को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं। रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म के प्री-टीजर की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, निर्माताओं ने इस महीने 11 जून यानी कल सुबह 11:11 बजे फिल्म का प्री-टीजर रिलीज करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता के साथ-साथ फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने इसकी घोषणा की है।
विज्ञापन
3 of 5
संदीप रेड्डी वांगा
- फोटो : सोशल मीडिया
दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाते हुए, संदीप रेड्डी वांगा और भूषण कुमार ने 'एनिमल' या इसके प्री-टीजर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। निर्माताओं ने फिल्म की डिटेल्स को अभी तक काफी गुप्त रखा गया है, लेकिन बहुत सी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'एनिमल' की कहानी अंडरवर्ल्ड हिंसा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में, रणबीर कपूर ने फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में बात की थी। अभिनेता ने कहा था, 'यह मेरे लिए एक नया क्षेत्र है। यह एक क्राइम ड्रामा और बाप-बेटे की कहानी है। यह कुछ ऐसा है जिसकी दर्शक मुझसे उम्मीद नहीं करते हैं। इसमें ग्रे के शेड्स हैं। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।'
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) June 10, 2023
4 of 5
एनिमल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फिल्म में जहां एक तरफ रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ काम करती नजर आएगी। वहीं दूसरी ओर, बॉबी देओल और अनिल कपूर 'रेस 3' के बाद साथ काम करते नजर आने वाले हैं। इस आगामी एक्शन एंटरटेनर में दोनों ही कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी हिंदी है। इससे पहले निर्देशक ने शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' का निर्देशन किया था।
Adipurush: रणबीर के बाद अब राम चरण भी खरीदेंगे आदिपुरुष के 10,000 टिकट, इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।