कियारा आडवाणी और वरुण धवन की फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। ट्रेलर में अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी शानदार लग रही है। इस फिल्म में वरुण और कियारा को शादीशुदा कपल के रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ नीतू कपूर भी नजर आने वाली हैं। ट्रेलर से पहले शनिवार को निर्माताओं ने इस फिल्म का पोस्टर भी साझा किया था। पोस्टर में अनिल कपूर मुखिया के रूप में जबकि नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत वरुण और कियारा की शादी से होती है। जिसमें दुल्हन के रूप में कियारा और दूल्हे के रूप में वरुण धवन काफी अच्छे लग रहे हैं। ट्रेलर देखने से ऐसा लग रहा है कि दोनों अपनी शादी से परेशान होते हैं और तलाक लेने के बारे सोचते हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर, वरुण धवन के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में वरुण धवन की जोड़ी कियारा आडवाणी से ज्यादा अनिल कपूर के साथ जम रही है। इस फिल्म में इन चारों के अलावा मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर रिलीज हुए अभी कुछ देर का ही समय बीता है। मात्र इतनी देर में जुग-जुग जियो के ट्रेलर को तीन लाख से ज्यादा व्यूज के मिल चुके हैं। इस फैमिली ड्रामा फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। इस फिल्म को लेकर फैंस में भी अलग तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है।
दर्शकों में इस फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि शनिवार को गाजियाबाद और आगरा में फैंस ने फिल्म की स्टारकास्ट के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए। गाजियाबाद में 50 फीट का कटआउट लगाया, तो वहीं आगरा में 25 फीट का पोस्टर लगाया गया। बता दें कि इस फिल्म को करण जौहर वायकॉम 18 के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार वरुण और कियारा की जोड़ी देखने को मिलेगी। 'कुली नंबर 1' के डेढ़ साल बाद वरुण बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।