हॉलीवुड एक्ट्रेस और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक एंजेलिना जोली की लव लाइफ काफी विवादों से भरी रही है। एंजेलिना जोली अभी तक कुल तीन शादी कर चुकी हैं। इसके बाद भी वह अकेली ही रह रही हैं। आज हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं...
एंजेलिना का पहला अफेयर हॉलीवुड एक्टर जॉनी ली मिलर के साथ हुआ। इन दोनों की पहली मुलाकात 1995 में रिलीज हुई फिल्म हैकर के सेट पर हुई थी और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। इन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। इनका अफेयर दुनियाभर में काफी चर्चित रहा था। 28 मार्च 1996 को एंजेलिना ने अपने प्यार जॉनी ली मिलर से एक छोटे और सादे से समारोह में शादी कर ली थी। मिलर के साथ रिलेशनशिप के दौरान एंजेलिना ने अपनी टी-शर्ट पर अपने खून से अपने होने वाले पति का नाम लिखवा लिया था। बाद में मीडिया से इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि आप अपने प्यार को स्पेशल फील करवाने के लिए इतना तो कर ही सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दो बीवियां घर में थीं और तीसरी पत्नी भी ले आए अरमान मलिक, फिर जो हुआ...
यह एंजेलिना और मिलर दोनों की ही पहली शादी थी। शादी के दौरान जोली महज 20 साल की और मिलर 22 साल के थे। शुरू में तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन यह सिलसिला लंबा नहीं चल सका। शादी के महज 18 महीने बाद दोनों अलग रहने लगे और साल 1999 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी दोनों एक दोस्त की तरह से जुड़े रहे। हालांकि इसके बाद दोनों ने ही अलग-अलग पार्टनर के साथ एक बार फिर से शादी कर ली थी। इस के बाद यह रिश्ता एक बार फिर से 2021 में चर्चा में आया जब दोनों ने एक बार फिर से मिलना जुलना शुरू किया। तब तक एंजेलिना अपने तीसरे पति ब्रेड पिट से तलाक ले चुकी थी। और एक्स हसबैंड ब्रैड पिट के साथ बच्चों कि कस्टडी को लेकर अदालत में उनका मुकदमा चल रहा था। वहीं मिलर अपनी दूसरी पत्नी से तलाक के बाद अकेले रह रहे थे।
यह भी पढ़ें: दर्शकों ने शुभमन गिल को देख लगाए 'सारा भाभी' के नारे, विराट का मजेदार रिएक्शन वायरल
दुनियाभर में एंजेलिना जोली के फैंस यह जानना चाहते हैं कि क्या दोनों एक बार फिर से साथ आने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि एक बार मीडिया से बातचीत करते हुए एंजेलिना जोली यह स्वीकार कर चुकी हैं कि मिलर से तलाक लेना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। इस दौरान एंजेलिना जॉली ने यह स्वीकार किया था कि जब वे दोनों साथ थे तब उनके बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें: शीजान से मुलाकात के बाद अपसेट थीं तुनिशा, हाई कोर्ट में पुलिस ने दिया बयान