अमृता राव पिछले काफी समय से फिल्मी दुनिया से गायब हैं। उन्होंने विवाह जैसी फिल्मों से तहलका मचाया था। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। फैमिली ड्रामा फिल्म फैंस को खूब पसंद आई थी। हाल ही में अमृता राव ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अभिनेत्री ने अपने मैनेजर पर सलमान खान की एक फिल्म का ऑफर छिपाने का आरोप लगाया है।
अमृता अरोड़ा ने आरजे अनमोल से शादी रचाई है। हाल ही में आरजे अनमोल की किताब 'कपल ऑफ थिंग्स' लॉन्च हुई है। जिसे बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया था। इस किताब में अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी से जुड़े अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं के बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि साल 2000 में आई सलमान खान की फिल्म वांटेड के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन उनके मैनेजर ने उन्हें इसकी भनक तक लगने नहीं लगने दी और यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया कि अमृता के पास डेंट्स खाली नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें- Naga Chaitanya: हैदराबाद में नए घर में शिफ्ट हुए नागा चैतन्य! सामंथा से तलाक के बाद होटल में रह रहे थे अभिनेता
अमृता राव ने खुलासा किया कि कुछ महीने के बाद मैं हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। एक दिन शूटिंग के बाद मैं होटल की लॉबी में बैठी थी, तभी बोनी कपूर के साथ काम करने वाले प्रोडक्शन के एक शख्स मुझसे टकरा गए। उन्होंने कहा- 'ओह, हाय अमृता! तुम कैसी हो? अगर तुम्हारी डेट की दिक्कत नहीं होती तो तुम आज हमारे लिए सलमान खान की फिल्म वांटेड की शूटिंग कर रही होती।'
अमृता ने कहा यह सुनने के बाद मैं उसकी तरफ असमंजस में देखती रही। फिर मैंने पूछा मुझे कब मुझे कब वांटेड के लिए अप्रोच किया गया? जवाब में उसने कहा, 'अरे ऑफर हुई थी तुम्हें, मैंने तुम्हारे मैनेजर को फोन किया था और उसने कहा कि तुम्हारे लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल है।'
यह सुनने के बाद अमृता राव का दिल टूट गया, क्योंकि मैनेजर ने कभी उनको इस ऑफर के बारे में बताया ही नहीं। अभिनेत्री ने कहा, मुझसे अलग होने के फैसले को उसने निगेटव लिया और मुझसे बदला लेने का फैसला किया।