महानायक अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन का सोमवार को जन्मदिन है। वह अपना नौवां जन्मदिन मना रही हैं। पोती के जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन ने एक खास पोस्ट साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने शुभकामनाएं दीं।
अमिताभ बच्चन ने नौवें जन्मदिन पर नौ तस्वीरों का कोलाज बनाया है। इन नौ तस्वीरों में हर साल की आराध्या की एक फोटो है। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे आराध्या, मेरा सारा प्यार तुम्हारा है।‘ साथ ही उन्होंने कई हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए हैं।
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनके प्रशंसक आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लाखों लोगों ने इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट किए हैं। बच्चन परिवार के प्रशंसकों ने आराध्या को बड़े होते देखा है। हालांकि उनका परिवार उन्हें सार्वजनिक चकाचौंध से दूर रखने की कोशिश करता है। प्रशंसकों ने शुरुआत से ही देखा कि ऐश्वर्या हमेशा बेटी आराध्या का हाथ पकड़े रहती हैं।
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि “मैं अपना सारा समय आराध्या के साथ बिताती हूं। मेरे पास एक नैनी है। मैंने ऐसी टिप्पणी पढ़ी थी कि, 'आह, उसके पास तो मदद के लिए बहुत लोग होंगे।' मैं इस धारणा को समझती हूं, लेकिन मैं इसे इस तरह से चुनती हूं कि जीवन हमेशा व्यस्त रहता है। मैं गृहणियों का सम्मान करती हूं, वे जो अंतहीन काम करती हैं।‘
ऐश्वर्या ने कहा था कि 'मेरी बेटी में जो परंपरा आए हैं वह स्वाभाविक रूप से मुझसे हैं। यही वह चीज है जिससे हम बड़े होते हैं। माता-पिता के रूप में हम जाने-अनजाने में क्या करते हैं, हम अपने बच्चों को परंपराओं के रूप में देखते हैं क्योंकि यह जीवन का स्वाभाविक प्रवाह है।'