हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन का हैदराबाद में अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद बिग बी ने अपनी तबीयत के बारे में ब्लॉग के जरिए फैंस को जानकारी दी थी। फिलहाल, वह हादसे के बाद से अपने मुंबई स्थित घर में आराम कर रहे हैं। वहीं, अब एक बार फिर उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ हेल्थ अपडेट साझा किया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, 'शरीर में परेशानी के बावजूद ठीक होने की इच्छा होनी चाहिए और इसके लिए कोशिश करनी चाहिए। देखभाल और परिवार के साथ शुभचिंतकों के प्रेम से ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए मैं आपका बार-बार शुक्रिया अदा करता हूं। समय बिताने का काम से बेहतर कोई तरीका नहीं है।'
Govinda: गोविंदा की इस हरकत पर नाराज हो गए थे अमरीश पुरी, सेट पर जड़ दिया था तमाचा
अमिताभ बच्चन ब्लॉग के जरिए फैंस के साथ अक्सर जुड़े रहते हैं। वह ब्लॉग में फैंस को अपनी प्रोफेशनल लाइफ और निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी देते हैं। ब्लॉग में ही हादसे की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था कि इसे बताए जाने की जरूरत है। हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान एक एक्शन शॉट के वक्त मैं घायल हो गया था। रिब फट गई है और दाहिनी पसली की मांसपेशियां फट गई हैं, जिसके चलते शूटिंग रद्द हो गई। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल के डॉक्टर की सलाह और सिटी स्कैन करने के बाद मैं घर वापस आ गया था।
Ranbir Kapoor: अस्पताल में शूटिंग करते दिखे रणबीर कपूर, 'एनिमल' के सेट से वायरल हुआ वीडियो