सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को फैंस भगवान का दर्जा देते हैं। सिर्फ उनकी एक झलक के लिए न जाने कहां-कहां से लोग मीलों की दूरी तय कर मायानगरी पहुंचते हैं। बिग बी भी अपने प्रशंसकों को पूरा सम्मान देते हैं। यही वजह है कि वह हर इतवार को अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन करना नहीं भूलते। यह परंपरा काफी लंबे वक्त से चली आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि बिग बी नंगे पैर फैंस से मुलाकात करते हैं। आखिर क्यों? खुद बिग बी ने इसकी वजह स्पष्ट की है।