बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने चर्चित टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में व्यस्त हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट्स के साथ खूब बातचीत भी करते हैं। अमिताभ खुद भी अपने कई किस्से इस मंच के माध्यम से फैंस के साथ साझा करते हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस के साथ अपने मन की बात साझा करते रहते हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसे पुराने दिनों को याद किया है। जिन्हें याद अमिताभ खुद भावुक नजर आए।