बॉलीवुड सुपरस्टार्स की तरह उनके बच्चे भी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। उसी तरह बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा सुहाना के लिए रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।
जल्द ही अगस्त्य और सुहाना कई स्टार किड्स के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। दरअसल, जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में सुहाना, अगस्त्य और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में सुहाना वेरोनिका लोज के रोल में हैं। वहीं, खुशी कपूर बेट्टी कपूर का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी और अगस्त्य लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Rakhi Sawant: पति आदिल से तलाक को लेकर राखी सावंत ने मारी पलटी, कहा- 'मैं आजाद होना चाहती हूँ'