अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के महानायक और बेहतरीन कलाकार अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। अभिषेक ने भी अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई हैं। हालांकि अभिषेक का शुरुआती करियर काफी खराब रहा था। एक्टर ने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसके चलते उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं, एक्टर की ऋतिक रोशन के साथ धूम 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने जमकर जश्न मनाया था। हालांकि उसके बाद भी फिल्म निर्देशक संजय गढ़वी की कुछ बातों ने बिग बी को काफी ज्यादा निराश कर दिया था।
संजय गढ़वी ने धूम 2 में अभिषेक को बताया था फ्लॉप
एक इंटरव्यू में संजय ने अभिषेक बच्चन को ऋतिक की तुलना में फ्लॉप बाताया था। साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म धूम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने लोगों को काफी इंप्रेस किया था। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक पुलिस वाले की भूमिका अदा की थी और ऋतिक ने एक चोर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी नजर आईं थी। इस फिल्म को लेकर संजय ने अभिषेक पर कमेंट किया था, जब इस बारे में अमिताभ को जानकारी हुई थी, तो वह काफी ज्यादा नाराज हुए थे।
MM Keeravani: इस वजह से बॉलीवुड से दूर हो गए थे कीरावनी, बोले- मेरे गाने हिट हुए, लेकिन...
संजय गढ़वी पर बुरी तरह भड़के थे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- एक निर्देशक किस तरह से अपनी ही फिल्म के एक कलाकार की आलोचना करता है, यह बहुत ही घटिया था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने वह इंटरव्यू पढ़ा था, जिसमें उन्होंने अभिषेक के बारे में कहा था कि धूम में वह खत्म हो गया था, वो पिट गया है। मेरा मानना है कि किसी भी निर्देशक के लिए अपनी ही फिल्म के अभिनेता की आलोचना करना काफी ज्यादा खराब है। उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको अभिषेक पसंद नहीं थे, तो आपने उन्हें फिल्म में कास्ट क्यों किया? और जब तुमने उसे काम पर रखा है तो उसकी बुराई क्यों कर कर रहे हो?
Pavan Putra Bhaijaan: '3 इडियट्स' के सीक्वल से बाहर हुईं करीना को एक और झटका, 'पवन पुत्र भाईजान' में रिप्लेस!
अभिषेक पर अमिताभ को है गर्व
वहीं, बिग बी ने ऋतिक के रोल को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके सह कलाकार की भूमिका स्क्रिप्ट के अनुसार बड़ी भूमिका थी, और यह होनी भी चाहिए, लेकिन यह बोलना कि इसके कारण फिल्म का दूसरा एक्टर पिट गया है, यह मुझे बहुत ही घटिया लगा है। साथ ही उन्होंने अभिषेक को लेकर कहा कि इस भूमिका को निभाने के लिए मुझे उन पर गर्व है, क्योंकि उन्हें पता था कि फिल्म में क्या किरदार है। उन्होंने फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाया था, फिर भले ही वह छोटा सा हिस्सा था। उन्होंने कहा कि वह पुलिस की भूमिका नहीं होती तो फिल्म की कोई कहानी नहीं बनती। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी धूम के सीक्वल आएंगे तो उस पुलिस वाले का किरदार बना रहेगा।
प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे बिग बी
अमिताभ बच्चन बीते दिनों फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिसके बाद वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेहत को लेकर अपडेट देते रहते हैं। हालांकि अब उनकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार है।