अमिताभ बच्चन ने कई दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अपनी लाजवाब अदाकारी से हमेशा ही फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। शायद यही वजह है कि इस उम्र में भी अमिताभ अपने काम को लेकर इतने संजीदा हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अमिताभ का करियर ग्राफ बढ़ता ही चला गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ अपनी फिल्मों के चुनने में किसकी मदद लेते हैं?