कोविड- 19 से संक्रमित होने का पता चलने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को तुरंत नानावती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या के अंदर संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे जिसकी वजह से दोनों को होम क्वारंटीन कर दिया गया था। हालांकि बीती रात दोनों मां- बेटी में भी लक्षण दिखने के बाद दोनों को भी नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया।