हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों के अभिनय के अलावा दूसरी कारोबारी गतिविधियों में भी दिलचस्पी लेने के क्रम में नया नाम आलिया भट्ट का शामिल हुआ है। उनकी समकक्ष अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जहां युवतियों के कपड़ों और मेकअप पर फोकस कर रही हैं, आलिया ने दो कदम आगे जाकर बच्चों को अपना साथी चुना है। उन्होंने बच्चों की एक ऐसी क्लोदिंग रेंज विकसित की है, जिसमें प्लास्टिक का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं होगा। और, ये कपड़े बच्चों को खेल खेल में कुदरत की हिफाजत की अच्छी बातें भी सिखाएंगे।