अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहुचर्चित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के निर्माता जयंतीलाल गड़ा का नाम चैनलों की फेक टीआरपी के मामले में सामने आया है। जयंतीलाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने चैनल वॉउ टीवी (Wow TV) की टीआरपी बढ़ाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल किया है। एसआईटी की तरफ से इस मामले में जयंतीलाल के अलावा उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इस सबके बीच फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग लटकने के आसार बनते दिख रहे हैं।