बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार फिल्मों में जितना अच्छा मस्ती-मजाक कर लेते हैं वह उतना ही रियल लाइफ में भी फनी हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है। अभिनेता फिल्म की शूटिंग पर अक्सर प्रैंक करते दिखाई देते हैं। यह बात हम नहीं बल्कि उनके साथ काम करने वाले कलाकार खुद बता चुके हैं। अक्षय कुमार सेट पर ऐसी शरारतें या चुटकुले सुनाते हैं, जो शूट के मूड को बिल्कुल लाइट कर देते हैं। ऐसे में 'अप्रैल फूल डे' हो और अक्षय कुमार कुछ मस्ती भरा न करें ऐसा कैसे हो सकता है। हाल ही में अप्रैल फूल डे के मौके पर अक्षय ने अपने फैन्स के साथ कुछ 'प्रैंक इंस्पो' शेयर किया, जिसका वीडियो सभी को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर रहा है।
अक्षय कुमार अपनी शरारतों के लिए पॉपुलर हैं। उन्हें सेट पर अपने को-स्टार्स और क्रू से प्रैंक करना बहुत पसंद है। तो, आज अप्रैल फूल डे पर वह मजाक करने की अपनी आदत को कैसे पीछे छोड़ सकते थे? अक्षय कुमार स्टाइल में आज उन्होंने अपने कपड़ों के ब्रांड के को-फाउंडर मनीष मंधाना के साथ मजाक किया। इसका एक वीडियो अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपने मजाकिया अंदाज से फैंस को हंसने का मौका दे रहे हैं।
वायरल होते वीडियो में अक्षय कुमार, मनीष को अपने हाथों से पकड़कर ऊपर उठाते देखते हैं। हालांकि, ऐसा करने के लिए अक्की ने किसी दूसरे व्यक्ति की मदद और इसी वजह से वह उन्हें काफी आसानी से उठा लेते हैं। लेकिन जब वह मनीष से वैसा ही स्टंट करने के लिए कहते हैं तो वह ऐसा नहीं कर पाते। हम देखते हैं कि मनीष अक्षय के साथ-साथ बाकी लोगों को भी उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाते हैं। अक्षय कुमार की यह हरकत देखकर वहां मौजूद सभी हंसते रहते हैं, लेकिन मनीष समझ नहीं पाते और खिलाड़ी कुमार को शक्तिशाली बताकर हार मान लेते हैं।
Aditya Roy Kapur: पोशाक और दैहिक भाषा की मदद से निभाईं दो जिंदगियां, बहुत मिस करूंगा ‘गुमराह’ के रॉकी को
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को साझा करते हुए, अक्षय कुमार ने लिखा, 'आज आप सभी के लिए कुछ शरारत भरे पल हैं। मुझे बताएं कि यह कैसा रहा। हैप्पी अप्रैल फूल डे।' मजे की बात यह है कि वीडियो खत्म होने पर अक्षय का 'भागम भाग' का सीन दिखाई देता है, जो फैंस को बुरी तरह हंसने पर मजबूर कर रहा है। कमेंट सेक्शन में अक्षय के फैन्स ने हंसने वाले कई इमोजी शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री नुपुर सेनन ने भी कमेंट करते हुए इसे शानदार बताया है।