हाल ही में खबर आई कि 90 के दशक की एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कैंसर से जूझ रही हैं । इस बात की जानकारी खुद सोनाली ने ट्वीट कर दी । सोनाली इस समय न्यूयॉर्क में रहकर अपना इलाज करवा रही हैं । इस खबर से पूरा बॉलीवुड हैरान है ।
सोनाली रियलिटी टीवी शो 'इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज 3' की शूटिंग कर रही थीं । लेकिन एक महीने पहले उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया था। इस मुश्किल घड़ी में पूरा परिवार और दोस्त सोनाली के साथ हैं। अब खबर है कि अक्षय कुमार सोनाली से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं ।
सोनाली से मिलने के बाद अक्षय कुमार ने कहा कि वो फाइटर हैं और इससे लड़कर वापस आ जाएंगी । भगवान उन्हें अच्छी सेहत दे । बता दें कि अक्षय कुमार के अलावा अदिति राव हैदरी और हुमा कुरैशी भी सोनाली के मुंबई स्थित घर पहुंची थीं ।
सोनाली के घर और परिवार को उनकी ननद सृष्टि आर्या संभाल रही हैं । सृष्टि ने सोनाली के बारे में कहा, 'उनकी बीमारी का पता एकदम से चला । ऐसी सब बातें अचानक ही होती हैं । सोनाली एक फाइटर हैं वो यकीनन ही इससे लड़ेंगी । वो काफी पॉजिटिव हैं । वो बीमारी को मात देकर वापस जरूर लौटेंगी ।'
सोनाली ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'कई बार जिंदगी आपको ऐसे मोड़ पर ले आती है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता है । मुझे हाईग्रेड कैंसर डायग्नोज हुआ है जिसके बारे में कोई ख्याल तक नहीं था । मेरे दोस्त और परिवार के लोग साथ हैं और मुझे सहारा दे रहे हैं । इस गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मैं न्यूयॉर्क में हूं । मैं इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हूं ।'