Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Akshay Kumar got trolled after he announced untitled Suriya film soorarai pottru hindi remake release date
{"_id":"6419f8bfe7d0efb3580b909a","slug":"akshay-kumar-got-trolled-after-he-announced-untitled-suriya-film-soorarai-pottru-hindi-remake-release-date-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Akshay Kumar: सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक की रिलीज डेट के एलान पर ट्रोल हुए अक्षय, यूजर्स बोले- एक और डिजास्टर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Akshay Kumar: सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक की रिलीज डेट के एलान पर ट्रोल हुए अक्षय, यूजर्स बोले- एक और डिजास्टर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Wed, 22 Mar 2023 01:17 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अक्षय कुमार ने अब साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म के रिलीज की घोषणा करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय को ट्रोल करने लगे हैं और उन्हें रीमेक फिल्में न बनाने की नसीहत दे रहे हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने अब अपनी एक और नई फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अभिनेता अब साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेता के साथ राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, लेकिन फिल्म के रिलीज की घोषणा करते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय को ट्रोल करने लगे हैं और उन्हें रीमेक फिल्में न बनाने की नसीहत दे रहे हैं।
अक्षय कुमार-सूर्या
- फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, अक्षय कुमार की फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल, इसे प्रोडक्शन नंबर 27 के नाम से बुलाया जा रहा है। अक्षय ने एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'हम उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। प्रोडक्शन नंबर 27 दुनियाभर के थिएटर में एक सितंबर 2023 को आ रही है।
इस जानकारी को साझा करने के बाद ही नेटिजंस ने अक्षय को अपने निशाने पर ले लिया। कई यूजर्स ने अभिनेता से रीमेक फिल्में न करने के लिए कहा। एक यूजर ने लिखा, 'कृपया रीमेक फिल्मों को बनाना बंद करें।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'एक और रीमेक।' आप केवल रीमेक फिल्में ही क्यों चुनते हैं? हमें फ्रेश कंटेंट चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए। वह तो अपनी फीस ले लेते हैं। यहां प्रोड्यूसर का पैसा मरता है।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'एक रीमेक फ्लॉप होने के बाद भी सुधरे।' एक ने लिखा, 'एक और डिजास्टर आएगी।'
वहीं, बात करें साउथ फिल्म 'सोरारई पोटरु' के बारे में तो यह तमिल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। यह फिल्म साल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट टू डिजिटल रिलीज हुई थी, जिसमें सूर्या और अपर्णा बालमुरली ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते थे। अब हिंदी रीमेक एक सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं कहा जा रहा है कि इसके हिंदी रीमेक में सूर्या कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है, जिन्होंने मूल तमिल फिल्म का भी निर्देशन किया था। Pakistani: बॉलीवुड में भी हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, हॉटनेस देख दर्शक भी हुए मदहोश
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।