Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Akanksha Dubey Suicide: Actor Samar Singh Shared Post on Bhojpuri Actress Death Said RIP
{"_id":"642018cca3d24fd3e709b2e3","slug":"akanksha-dubey-suicide-actor-samar-singh-shared-post-on-bhojpuri-actress-death-said-rip-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Samar Singh: आकांक्षा दुबे के निधन से सदमे में समर सिंह, एक्ट्रेस को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Samar Singh: आकांक्षा दुबे के निधन से सदमे में समर सिंह, एक्ट्रेस को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 26 Mar 2023 03:43 PM IST
भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने आज आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी है। एक्ट्रेस की अचानक मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस को तगड़ा झटका लगा है। अभिनेत्री के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह उनके निधन से बुरी तरह टूट गए हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुख जताया है।
एक्टर ने साझा किया पोस्ट
आकांक्षा के यूं अचानक चले जाने से समर सिंह को सदमा लगा है। फिलहाल वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। समर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने रोते हुए इमोजी बनाए हैं। साथ ही लिखा है, 'नि:शब्द।' बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा और समर सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
फैंस ने जताया दुख
समर सिंह की इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर दुख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप से अच्छा कौन जान सकता है इस दर्द को? आपकी सबसे अच्छी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रही। ओम शांति।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत गलत हुआ है। आकांक्षा दुबे आप बहुत याद आओगी।' एक यूजर ने लिखा, 'आपकी तो गर्लफ्रेंड थीं न? ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' एक ने लिखा, 'समझ नहीं आ रहा। सुबह ही आकांक्षा का गाना देखा और अब उनके निधन की खबर...दुखद।' Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी सिनेमा का उभरता सितारा थीं आकांक्षा दुबे, इन फिल्मों में आई थीं नजर
आकांक्षा दुबे
- फोटो : सोशल मीडिया
कम उम्र में किया था डेब्यू
बता दें कि आकांक्षा भोजपुरी इंडस्ट्री का उभरता सितारा थीं। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिए थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में आकांक्षा का जन्म 21 अक्तूबर 1997 को हुआ था। आकांक्षा दुबे जनपद के चौरी थाना इलाके के परसीपुर की निवासी थीं। आकांक्षा के परिवार में माता-पिता और उनका एक छोटा भाई हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। Akanksha Dubey Last Song: आकांक्षा दुबे की मौत के बाद यूट्यूब पर छाया उनका आखिरी गाना, वीडियो देख फैंस भावुक
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।