लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंडियाज बेस्ट डांसर को अपना विजेता मिल गया है। शो में टाइगर पॉप के नाम से मशहूर अजय सिंह ये खिताब जीत लिया है। चमचमाती ट्रॉफी के साथ उन्होंने 15 लाख रुपये और एक ब्रेजा कार भी जीत ली है। अपनी जीत की खुशी पर अजय फूले नहीं समा रहे हैं। अजय पहले से ही इस सीजन के विजेता माने जा रहे थे।
अजय सिंह बने इडियाज बेस्ट डांसर के विजेता, 15 लाख के साथ जीती चमचमाती कार
अजय सिंह बने इडियाज बेस्ट डांसर के विजेता, 15 लाख के साथ जीती चमचमाती कार