हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा और हॉलीवुड चली गईं। दरअसल, बॉलीवुड में उनको कॉर्नर फील कराया जा रहा था और फिल्मों में कास्ट नहीं किया जा रहा था। इसी वजह से वह बॉलीवुड छोड़कर हॉलीवुड में चली गईं। प्रियंका के खुलासे के बाद बीते दिन ए आर रहमान का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह इंडस्ट्री में उनके खिलाफ बने गैंग का खुलासा करते नजर आए थे। अब ऐश्वर्या राय का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उनको पांच फिल्मों से हटा दिया था।
हाल ही में ऐश्वर्या राय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिमी गरेवाल के शो में बातचीत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सिमी शाहरुख खान का जिक्र करते हुए नजर आ रही हैं। वह सवाल पूछती हैं, 'आप पांच फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं न? ऐश, वीर जारा आपके लिए लिखी गई थी।' इसपर ऐश्वर्या मुस्कुराते हुए कहती हैं, कुछ ऐसी फिल्में थीं जो मेरे साथ होने वाली थीं. लेकिन अचानक वे बिना किसी कारण के नहीं हो रही थीं. मेरे पास कभी इसका जवाब नहीं था कि क्यों।'
इसे भी पढ़ें- Salman Khan: सलमान खान को मिली बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में दर्ज एफआईआर रद्द
इसके बाद सिमी ने उनसे पूछा कि क्या ये फिल्में छोड़ना उनका फैसला था। इसके जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं, 'नहीं यह मेरा फैसला नहीं था। मैं क्लियरली हैरान, कंफ्यूज और हर्ट थी।' सिमी आगे पूछती हैं, क्या इस अनुभव ने बॉलीवुड में आपके काम करने का नजरिया बदला है।
ऐश्वर्या राय इसके जवाब में कहती हैं, आपने जो कुछ भी सुना है, उसके बारे में आप ज्यादा जागरूक हो जाते हैं, जैसे... टर्म्स ऑफ सिचुएशन, लोगों का अन्य लोगों या अन्य प्रोजेक्ट पर प्रभाव पड़ता है। यह क्लियर हो गया कि यह मेरे साथ भी हो सकता है... आपकी सभी क्लियर बॉक्स ऑफिस सक्सेस या इंडस्ट्री में 'सिक्योर पोजिशन' के साथ।
इसके बाद सिमी जब ऐश्वर्या से पूछती हैं कि क्या कभी उन्होंने इसके बारे में शाहरुख खान से कोई बात की है। इसके जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं, यह मेरे स्वभाव में नहीं है। अगर किसी को इसे समझाने की जरूरत महसूस होती है, तो वह करेंगे। अगर उन्होंने कभी नहीं किया, तो उनका इरादा कभी नहीं था इसलिए, क्या और क्यों के बारे में सवाल करना मेरे स्वभाव में नहीं है।'