लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

अचानक झांसी के किले पर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी की प्रतिमा के पास खड़े होकर ली सेल्फी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Sun, 22 Aug 2021 05:01 PM IST
ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन
1 of 1
पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पोन्नियन सेलवन' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मणिरत्नम की इस तमिल फिल्म में ऐश्वर्या मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या ओरछा पहुंचीं थीं। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन आज( रविवार) दोपहर तकरीबन 12:30 बजे अचानक झांसी के किले पर पहुंच गई। इस बेहद गोपनीय कार्यक्रम में उनके साथ उनकी बेटी आराध्या और निजी सुरक्षाकर्मी थे। पहले उनका किले के भीतर जाकर देखने का इरादा था, लेकिन तीखी धूप और भीषण उमस की वजह से उन्होंने अपना यह कार्यक्रम बदल दिया। 

इसके बाद ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या ने झांसी के किले के बाहर रानी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सेल्फी ली। वो करीब 10 मिनट तक यहां रहीं और किले को निहारा। साथ ही ऐश्वर्या ने रानी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वो वहां से शूटिंग के लिए ग्वालियर रवाना हो गई। ऐश्वर्या की अचानक झांसी आने की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी नहीं लगी। यहां तक कि पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी इससे अनजान रहे।बता दें कि इस फिल्म की कहानी  मणिरत्नम ने स्वयं लिखी है तथा वह निर्देशन करने के साथ इसके सह निर्माता भी हैं। ये फिल्म तमिल भाषा के महाकाव्य पर आधारित एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है।

बता दें कि रविवार को रक्षाबंधन के मौके पर ऐश्वर्या नो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपनी तस्वीर साझा की जिसमें वो ब्लेजर पहने नजर आ रही थीं। उन्होंने पोस्ट साझा कर सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। ऐश्वर्या ने कहा कि सभी भाई-बहनों को ये दिन खुशी खुशी मनाना चाहिए और अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताना चाहिए।

 
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;