नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ भले ही धीरे धीरे ऑस्कर की रेस से दूर होती जा रही हो लेकिन देसी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड दौड़ पूरी रफ्तार में हैं। हाल ही में फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग खत्म करने के बाद प्रियंका अपने अगले प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' पर काम करने के लिए तैयार हैं। इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हैं रूसो ब्रदर्स।