सोनाली कुलकर्णी ने हाल ही में एक इवेंट में महिलाओं को 'आलसी' कहा और इस पर विवाद खड़ा हो गया। आम लोगों के साथ-साथ कुछ नामचीन हस्तियों ने भी एक्ट्रेस के बयान की जमकर आलोचना की। वहीं, अब सोनाली की टिप्पणी पर उर्वशी रौतेला अपने विचार साझा करती नजर आई हैं। हालांकि, ऐसा करना उर्वशी को भारी पड़ गया है और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
उर्वशी रौतेला ने सोनाली कुलकर्णी के बयान पर आपत्ति जताए बिना उल्टा कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। ट्रोल्स, उर्वशी को 'आत्म-जुनूनी' बताने लगे हैं। उर्वशी रौतेला से सोनाली के कमेंट पर प्रतिक्रिया मांगी गई। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह बात मुझपर लागू नहीं होती है। सबको पता है कि मैं एक आउटसाइडर हूं। मैंने सबकुछ खुद से किया है। मैं इकलौती हूं जिसने दो बार मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया है।
उर्वशी रौतेला ने अपनी बात में आगे जोड़ते हुए कहा, 'मैं सबसे यंग मॉडल हूं, जिसे मिस यूनिवर्स जज करने का मौका मिला। तो यह बात मुझपर लागू नहीं होती है। यह उन वेल्ली लड़कियों के बारे में है जो कुछ नहीं करतीं।' उर्वशी का ये बयान सामने आते ही सुर्खियों में छा गया है, साथ ही फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन देते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला को लताड़ लगाते हुए एक यूजर ने कहा है, 'यह एक सेल्फ ऑब्सेस्ड महिला हैं, जिन्हें सिर्फ मैं, मैं और मैं करना आता है।' दूसरे ने लिखा, 'आपको महिलाओं का समर्थन करना चाहिए था ना कि उल्टा ऐसा बयान देना था।' ऐसे ही बाकी यूजर्स भी कमेंट कर उर्वशी की क्लास लेते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब हो कि सोनाली कुलकर्णी ने महिलाओं के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उन्हें आलसी बताया था। इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद सोनाली ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और एक बयान भी जारी किया। सोनाली ने लिखा, 'मुझे मिल रही टिप्पणियों से मैं अभिभूत हूं। मैं आप सभी को और विशेष रूप से पूरे प्रेस और मीडिया को मुझसे जुड़ने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। खुद एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वास्तव में मैंने महिलाओं के समर्थन में बार-बार खुद को बड़े पैमाने पर व्यक्त किया है और यह एक महिला होने के नाते किया है।'