जानकारी के अनुसार वह तमिल फिल्म की रीमेक में भी ऐसा ही किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई सुपरस्टार अजीत अभिनीत 'वेदलम' है। सूत्रों के अनुसार जॉन ने इस फिल्म के लिए मेकर्स को हामी भर दी है। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है। यह फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित की जाएगी। जिसकी कहानी मुंबई पर आधारित होगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार द्वारा किया जाएगा।