बॉलीवुड में इन दिनों कई एक्टर्स के प्यार के चर्चे सुर्खियों में है जिसमें एक तरफ प्रियंका और निक हैं तो वहीं दूसरी तरह रणबीर और आलिया है। इन सबसे पहले जिसके प्यार के चर्चे जुबां पर चढ़े थे वह दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ थे। यह दोनों कपल 'बागी 2' फिल्म में एक साथ नजर आए थे जिसने ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन दोनों कपल के हाथ सबसे बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
'बागी 2' की कामयाबी ने साबित कर दिया कि टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी की जोड़ी बड़े परदे पर सुपरडुपर हिट है। 'बागी 2' में इन दोनों को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं था। वहीं अब ऐसा लगता है कि इन दोनों की जोड़ी मेकर्स को भा गई है इसी वजह से उन्होंने इन दोनों को बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन करने का मन बना लिया है।
मिड डे के सूत्रों की मानें तो एक फेमस ऑयल कंपनी की मार्केटिंग टीम ने दिशा और टाइगर को विज्ञापन के लिए संपर्क किया है। इससे पहले यह दोनों कभी भी किसी विज्ञापन में साथ नहीं आए हैं ऐसे में कंपनी का मानना है कि उनके विज्ञापन का चेहरा अगर दिशा और टाइगर बनेंगे तो उन्हें ज्यादा फायदा होगा।
कहा जा रहा है कि इन दोनों ने इस विज्ञापन के लिए 5 करोड़ फीस मांगी है। फिलहाल इन दोनों ने इस विज्ञापन के ऑफर को साइन नहीं किया है अभी मेकर्स से उनकी बातचीत जारी है। आपको बता दें, दिशा और टाइगर की जोड़ी युवाओं के बीच फिटनेस को लेकर काफी चर्चित है।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड कपल को ऐसे किसी विज्ञापन का ऑफर दिया गया हो। इससे पहले शाहरुख खान और गौरी भी फर्नीचर ब्रांड में नजर आए थे जिसके लिए उन्होंने 18 करोड़ फीस ली थी। वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या भी किचन के सामन से संबंधित विज्ञापन में नजर आए थे जिसके लिए उन्होंने 30 करोड़ फीस ली थी।