छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक धमाल मचाने वाले अभिनेता शरद केलकर को बहुमुखी व्यक्ति कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। अभिनेता के अभिनय के साथ-साथ लोग उनकी आवाज के भी दीवाने हैं। यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्मों में अपनी दमदार आवाज का जादू चलाते देखा जा चुका है। शरद केलकर को जल्द ही दक्षिण भारतीय सुपरस्टार नानी की फिल्म 'दशहरा' में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते देखा जाएगा। हालांकि, इस फिल्म से ज्यादा चर्चा उनके 'आदिपुरुष' में भगवान राम की आवाज देने की हो रही है। जहां सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं ऐसे में हाल ही में शरद केलकर ने 'आदिपुरुष' में भगवान राम को अपनी आवाज देने के बारे में खुलकर बात की है।
आदिपुरुष' की हिंदी डबिंग में प्रभास किरदार को अभिनेता शरद केलकर ने आवाज दी है। शरद केलकर इससे पहले भी फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास के किरदार को अपनी आवाज दे चुके हैं। अब उन्होंने 'आदिपुरुष' में भगवान राम बने प्रभास को आवाज देने के बारे में खुलकर बात की और बताया यह उनके जीवन की सबसे चैलेंजिंग डबिंग में से रही। शरद केलकर के अनुसार अपनी आवाज द्वारा किया जाने वाला अभिनय एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है। भगवान राम को अपनी आवाज देना मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है।
शरद केलकर सुपरस्टार नानी की तेलुगू फिल्म 'दशहरा' में उनके किरदार को आवाज भी देने वाले हैं। अभिनेता बोले, 'आवाज अभिनय एक जिम्मेदार काम है क्योंकि आप किसी और को अपनी आवाज उधार दे रहे हैं, जिसने पूरे दिल से प्रदर्शन किया है। आपकी एक गलती उसके प्रदर्शन को बर्बाद कर सकती है। इसलिए, मैं उन सभी रोल्स के लिए जिम्मेदार हूं, जिनको मैं आवाज दे रहा हूं। चाहे वह भगवान राम के लिए हो या नानी के किरदार के लिए। भगवान राम को आवाज देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है। आदिपुरुष के लिए आवाज देना मेरे लिए भी गर्व की बात है।'
Dasara: 'बाहुबली'-'दशहरा' के बीच एक-दो नहीं, तीन-तीन कनेक्शन, सुपरस्टार नानी के खुलासे ने उड़ाए सबके होश
संजय लीला भंसाली की 'रामलीला', 'द फैमिली मैन' और तानाजी में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले शरद केलकर ने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ है, जब उन्होंने अपनी आवाज के कारण बंधन महसूस किया है। अभिनेता बोले, 'एक अभिनेता के रूप में, यह मेरे लिए एक नुकसान है क्योंकि लोगों के लिए विभिन्न भूमिकाओं में मेरी कल्पना करना मुश्किल है। वे मुझे एक ही प्रकार की भूमिकाएं प्रदान करते हैं क्योंकि मेरे पास एक निश्चित व्यक्तित्व और आवाज है, जो उन्हें लगता है कि एक के साथ अच्छी तरह से चल सकती है।'
Divya Bharti: मौत के बाद कई लोगों के सपनों में आती थीं दिव्या, एक्ट्रेस की मां ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शरद केलकर ने कहा, 'मैं अलग-अलग तरह की चीजें करने की कोशिश करता हूं। मैं बार-बार यह साबित करने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरी आवाज अच्छी है, लेकिन मेरी ताकत मेरा अभिनय है। मेरी आवाज मेरे लिए एक एक्स्ट्रा फायदा है और मैं उस आवाज का श्रेय नहीं लेता हूं।' शरद केलकर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अभिनेता की हेइस्ट ड्रामा 'चोर निकल के भाग' रिलीज हुई है, जिसमें यामी गौतम और सनी कौशल भी हैं।