{"_id":"6481d4b180aed4e7ff0cd803","slug":"adipurush-rumour-of-playing-lord-ram-ranbir-kapoor-to-book-10000-tickets-prabhas-film-for-underprivileged-kids-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ranbir Kapoor: श्री राम बनने से पहले राघव भक्त बने रणबीर! वंचित बच्चों के लिए आदिपुरुष के 10,000 टिकट किए बुक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ranbir Kapoor: श्री राम बनने से पहले राघव भक्त बने रणबीर! वंचित बच्चों के लिए आदिपुरुष के 10,000 टिकट किए बुक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Thu, 08 Jun 2023 07:39 PM IST
ओम राउत की पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' इस दिनों हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है। फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों के बीच इसके लिए उत्सुकता भी बढ़ रही है। जहां एक तरफ माना जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी ओपनिंग मिलने के आसार हैं, वहीं खबर है कि रणबीर कपूर ने वंचित बच्चों के 10,000 टिकट बुक किए हैं, जो वे दान करेंगे।
2 of 5
रणबीर कपूर
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
बीते दिन 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने अपने निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था कि वह वंचित बच्चों को 'आदिपुरुष' के 10,000 टिकट वितरित करेंगे। ऐसा उन्होंने भगवान राम के नाम पर किया था। अब, रणबीर कपूर ने भी 'आदिपुरुष' का समर्थन करने के लिए कदम बढ़ाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर, प्रभास, कृति, सैफ अली खान-स्टारर 'आदिपुरुष' के 10,000 टिकट खरीदेंगे और वंचित बच्चों में बाटेंगे।
आपको बता दें, रणबीर कपूर ने यह कदम उस समय उठाया है, जब उन्हें 'रामायण' पर बन रहे एक आगामी प्रोजेक्ट के अप्रोच किया गया है। कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, नितेश तिवारी की 'रामायण' के रूपांतरण में काम करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अफवाहों के अनुसार, यह रियल लाइफ कपल प्रोजेक्ट में राम और सीता की भूमिका निभाएंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ-साथ सुपरस्टार यश के होने की भी चर्चा है। वह इस फिल्म में रावण की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
Nandamuri Balakrishna: नंदामुरी बालकृष्ण की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर आउट, दमदार अवतार में नजर आए अभिनेता
4 of 5
आदिपुरुष
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
ये 10,000 टिकट हिंदी पट्टी के एनजीओ को वितरित किए जाएंगे। 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने एक मीडिया संस्थान से रणबीर कपूर द्वारा फिल्म का समर्थन करने की बात की कबूली है। बता दें, 'आदिपुरुष' भारत में अब तक बनी फिल्मों में सबसे महंगी बताई जा रही है। 'आदिपुरुष' की बात करें तो यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनी है। फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है।
Tamannaah Bhatia: जेलर की शूटिंग खत्म करने पर तमन्ना को रजनीकांत से मिला खास तोहफा, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
आदिपुरुष
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'आदिपुरुष' रामायण की कहानी को आधुनिकता के साथ दर्शकों के सामने पेश करती है। फिल्म की कहानी अयोध्या के राजा 'राघव' यानी भगवान राम के बारे में है, जिन्होंने 7000 साल पहले लंका की यात्रा की थी। उनके ऐसा करने का एकमात्र उद्देश्य अपनी पत्नी 'जानकी' यानी माता सीता को बचाना था, जिसका लंका के राजा 'लंकेश' यानी रावण ने अपहरण कर लिया था। प्रभास फिल्म में राघव, कृति सेनन जानकी, सैफ अली खान लंकेश के किरदार में दिखाई देंगे। इनके अलावा फिल्म में सनी सिंह और देवदत नागे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।