{"_id":"648465831a3d4f7aa50a6117","slug":"adipurush-prabhas-kriti-sanon-om-raut-film-will-not-release-in-imax-hollywood-movie-the-flash-to-do-so-2023-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Adipurush: 'आदिपुरुष' के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज से पहले ही 'फ्लैश' से इस मायने में हार गई प्रभास की फिल्म","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adipurush: 'आदिपुरुष' के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज से पहले ही 'फ्लैश' से इस मायने में हार गई प्रभास की फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 10 Jun 2023 06:08 PM IST
इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म जिसकी बातें और चर्चा इन दिनों चारों तरफ हो रही है उसके रिलीज होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। हम बात कर रहे हैं ओम राउत निर्देशित 'आदिपुरुष' की। जैस-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों के बीच इसके लिए उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जहां फिल्म को लेकर पहले से काफी बज है, वहीं अब 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच 'आदिपुरुष' की रिलीज को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन इसका इंतजार कर रहे दर्शकों को झटका लग सकता है।
2 of 5
आदिपुरुष
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' की रिलीज को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। यह अपडेट उन लोगों के लिए थोड़ा निराश करने वाला हो सकता है, जो 'आदिपुरुष' के 'आईमैक्स' में रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओम राउत निर्देशित 'आदिपुरुष' आईमैक्स में रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने 'आदिपुरुष' को रिलीज करने की प्रारंभिक योजना न केवल 2डी और 3डी संस्करणों में थी बल्कि आईमैक्स में भी रिलीज करने की थी। हालांकि, बाद में इस योजना को बाद में बदल दिया गया। एक सूत्र के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, 'आदिपुरुष यकीनन भारत में बनी अब तक की सबसे भव्य फिल्म है। निर्माताओं ने महसूस किया कि यही बहुत है कि इसे आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज किया जाए।'
विज्ञापन
3 of 5
आदिपुरुष
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, 'हालांकि, यह संभव नहीं हुआ क्योंकि वार्नर ब्रदर्स की सुपरहीरो फिल्म द फ्लैश भी उसी दिन रिलीज हो रही है और उन्होंने आईमैक्स स्क्रीन को एडवांस में ही बुक कर लिया था। आईमैक्स रूलबुक के अनुसार, दो आईमैक्स फिल्में एक ही दिन रिलीज नहीं की जा सकती हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि आदिपुरुष को आईमैक्स थिएटर में रिलीज करने का फैसला टाल दिया गया।'
Animal: हो जाइए तैयार! इस दिन रिलीज होगा रणबीर कपूर की 'एनिमल' का प्री-टीजर, मेकर्स ने किया एलान
4 of 5
आदिपुरुष
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने यह भी कहा, 'आदिपुरुष को शुरुआत में 12 जनवरी को रिलीज किया जाना था। 2 अक्टूबर, 2022 को रिलीज किए गए टीजर में आईमैक्स लोगो था। लेकिन फिर फिल्म को लगभग पांच महीने आगे बढ़ा दिया गया था, इसके कारण ही यह हुआ। 9 मई को रिलीज हुए ट्रेलर में आईमैक्स लोगो नहीं था।' इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आदिपुरुष जैसी फिल्म को आईमैक्स में रिलीज होना चाहिए था। लेकिन अफसोस, आईमैक्स प्रबंधन इसी तरह काम करता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
आदिपुरुष
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
रामायण पर आधारित इस पौराणिक फिल्म का निर्देशन और लेखन ओम राउत ने किया है। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता जानकी, सैफ अली खान लंका नरेश रावण, देवदत्त नागे हनुमान और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। 16 जून को फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। इस बीच, 'फ्लैश' अमेरिका में रिलीज होने से एक दिन पहले भारत में 15 जून को दस्तक देने जा रही है।
Amitabh Bachchan-Rajinikanth: 32 साल बाद जमेगी रजनीकांत-बिग बी की जोड़ी, इस फिल्म में मचाएंगे धमाल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।