हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म फिल्म ‘आदिपुरुष’ आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यानी 16 जून को रिलीज होने के लिए करीब करीब फिर से तैयार हो चुकी है। रामनवमी के दिन सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर इसका नया पोस्टर रिलीज होने जा रहा है। फिल्म के नए सिरे से प्रचार रणनीति बनाई जा चुकी है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत और निर्देशक भूषण कुमार इससे पहले जम्मू के कटरा जाकर मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद ले आए हैं और बुधवार को नवरात्रि की अष्टमी के अनुष्ठान भी टी सीरीज के कार्यालय में विधि विधान पूर्वक संपन्न हुए।
Samantha: मायोसिटिस बीमारी से अब तक लड़ रही हैं सामंथा, बोलीं- इलाज के बाद भी मेरी आंखें दर्द से सूज जाती हैं
पराक्रमी राम की कहानी: ओम राउत
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम की कथा उनके पराक्रमी स्वरूप को दर्शाने वाली है। इन दिनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त निर्देशक ओम राउत बताते हैं कि उनकी अगली फिल्म अपनी तय गति से आगे बढ़ रही है और इस फिल्म को देखना भी भारतीय सिनेमा के लिए विस्मयकारी होगा। भगवान श्रीराम का पराक्रमी रूप जैसा उन्होंने सोचा था, वह ठीक वैसा ही निखर कर आया है। फिल्म को आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाना है और इसके लिए आईमैक्स लैब में इसका काम करीब करीब पूरा हो चुका है।
PS 2 Trailer: कमल हासन ने रिलीज किया 'पीएस 2' का ट्रेलर, भव्यता के साथ आगे बढ़ी चोल साम्राज्य की महागाथा
सीता का किरदार मेरा सौभाग्य: कृति सैनन
वहीं, कृति सैनन कहती हैं, ‘फिल्म ‘आदिपुरुष’ हम सबके लिए खास फिल्म है और इसमें सीता का किरदार बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने इस फिल्म को जिस तरह से तैयार किया है, वह किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उनकी मेहनत को मैं प्रणाम करती हूं। उन्होंने इस फिल्म में सीता की जो छवि गढ़ी है, वह अब तक छोटे परदे या फिल्मों में दिखी उनकी छवियों से काफी अलग है। मुझे पूरा यकीन है कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ भारतीय सिनेमा की एक नई पहचान बनकर उभरेगी।’
Aishwarya Rai Bachchan: पीएस 2 के ट्रेलर लॉन्च पर ऐश्वर्या ने लूटी महफिल, पैर छूकर मणिरत्नम का लिया आर्शीवाद
इन भाषाओं में होगी रिलीज
फिल्म ‘आदिपुरुष’ को टूडी, थ्रीडी, थ्रीडी आईमैक्स आदि फॉर्मेट में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। फिल्म को हिंदी और तेलुगू में बनाया गया है। इसके अलावा फिल्म को भारत की दूसरी भाषाओं जैसे तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला और उड़िया में भी डब करने की तैयारी चल रही है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को अंग्रेजी, चीनी, भासा (थाईलैंड की भाषा), कोरियाई, जापानी व अन्य ऐसी भाषाओं में भी डब किया जाना प्रस्तावित है।
Bholaa: 'भोला' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन! आस्क सेशन में अजय ने अभिनेता को दिया सरप्राइजिंग जवाब
20 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज