इस हीरोइन की तस्वीर देख कुछ याद आया आपको ? 'लावारिस' और 'आज का अर्जुन' जैसी अमिताभ बच्चन की फिल्मों में ये हीरोइन नजर आई थी। इन फिल्मों में इस हीरोइन का साइड रोल था, तो हो सकता है कि लोगों ने इस पर ज्यादा ध्यान ना दिया होता, लेकिन जब भी फिल्म में इस हीरोइन पर मुसीबत आती थी तो अमिताभ बच्चन हमेशा ही मदद के लिए पहुंच जाते थे।
क्या आप जानते हैं कि आजकल ये हीरोइन कहां है और कैसी दिखती है ?
पढ़ें - इस एक्टर की वजह से अमिताभ की जान पर बन आई थी, सालों तक नहीं मिला था काम