वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी 3' का प्रमोशन कर रहे हैं । यह फिल्म 'एबीसीडी' का सीक्वल है । इस फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर और लॉरेन गॉटलिब ने काम किया है। हाल ही में लॉरेन गॉटलिब ने ड्रग्स और शराब की लत पर बात की । लॉरेन ने ये भी बताया कि वो डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रही थीं ।
लॉरेन ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि किस तरह उन्होंने डिप्रेशन से बाहर आकर इंडिया की सबसे बेहतरी डांसर का टैग हासिल किया। लॉरेन ने कहा, 'ये हर किसी के साथ होता है, सिर्फ उनके साथ ही ऐसा नहीं है । कई बार ऐसा होता है कि लोग अंदर से खुश नहीं होते मगर फिर भी उन्हें अपने काम के कारण सबके सामने स्माइल करना पड़ता है।'
'एक बार मैं अपने दोस्त के साथ सेमिनार में पहुंची थी। पहले तो मैंने साधारण तरह से बर्ताव करने की कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद रोने लगी । इस सेमिनार में लगभग 300 से 400 लोग शामिल थे, जिनके सामने मैं रो पड़ी थी। रोने के बाद लगा कि ये बहुत बुरा हुआ, अब कोई भी मुझसे बात नहीं करेगा लेकिन सभी मेरे पास आए और मेरी खूब सराहना की।'
शराब और ड्रग्स की लत पर बात करते हुए लॉरेन ने बताया, 'इन सब से छुटकारा पाने के लिए सालों लग गए। मैं हर बार फैसला करती थी कि अब नहीं पिऊंगी, मगर हर बार पी लेती थी। कोई भी बाहरी चीज चाहे वो प्रिस्क्राइब किए गए ड्रग्स हों या एल्कोहॉल इंसान को अंदर से ठीक नहीं कर सकती है।'