किसी भी फिल्म को हिट बनाने के पीछे पूरी टीम की कड़ी मेहनत होती है। बात पर्दे के पीछे की हो या फिर कैमरे का सामने की, निर्देशक से लेकर एक्टर तक, एक फिल्म को कामयाब बनाने के लिए सभी अपना 100 प्रतिशत देते हैं। कई बार कहानी की डिमांड की वजह से कलाकारों को स्क्रीन पर इंटीमेट तो कई बार उन्हें न्यूड भी होना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म के लिए कैमरे के सामने न्यूड होना पड़ा।
Adipurush: सेंसर बोर्ड ने सबसे पहले देखी ‘आदिपुरुष’, इतने मिनट की है फिल्म, मिला 'यू-सर्टिफिकेट'