लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Ranveer Singh: रणवीर ने संभाला युवाओं को खेलों की तरफ रिझाने का मोर्चा, बने स्टार स्पोर्ट्स के ब्रांड एंबेसडर

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Thu, 30 Mar 2023 04:42 PM IST
actor ranveer singh is appointed brand ambassador of Star Sports channel
1 of 5
स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने अभिनेता और खेलप्रेमी रणवीर सिंह को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इनक्रेडिबल लीग के इस सीजन में सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए रणवीर सिंह अपने अंदाज से न केवल लोगों को खेलों से जोड़ेंगे बल्कि खेल और मनोरंजन की एक नया धारा का भी सृजन करने की कोशिश करेंगे। बतौर सूत्रधार रणवीर का ये  धमाकेदार सफर शुरूआती हफ्ते शुक्रवार 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है।
actor ranveer singh is appointed brand ambassador of Star Sports channel
2 of 5
विज्ञापन
स्टार स्पोर्ट्स के साथ रणवीर सिंह का ये सहयोग काफी अहम है। रणवीर की लोकप्रियता और खेलों के लिए उनका प्यार जगजाहिर है उनकी इस विशाल छवि के जरिए चैनल की कोशिश उन दर्शकों को खुद से जोड़ने की है जो खेलों के साथ अभी तक गहरा नाता नहीं बना सके हैं। स्टार स्पोर्ट्स का ये मिशन रहा है कि खेलों को प्रति लोगों की दीवानगी और उनके जुनून को बढ़ावा देकर भारत की छवि को एक स्पोर्टिंग नेशन के तौर पर और भी ज्यादा मजबूत किया जाए।

इसे भी पढ़ें- The Elephant Whisperers: ऑस्कर विजेता फिल्म की निर्माता निर्देशक से मिले पीएम, कही यह बात
 
विज्ञापन
actor ranveer singh is appointed brand ambassador of Star Sports channel
3 of 5
स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपने एसोसिएशन को लेकर रणवीर सिंह कहते हैं, "स्टार स्पोर्ट्स एक ऐसा ब्रांड है जो भारत में खेलों का पर्याय है। एक खेल प्रेमी के रूप में, एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना जिसने भारत में खेलों को लेकर एक नये नजरिए को पेश किया जो कि मेरे लिए ये बहुत खास है। वर्ल्ड स्पोर्ट्स के ढेरों यादगार लम्हों को स्टार स्पोर्ट्स पर देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और अब इस शानदार सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।“
actor ranveer singh is appointed brand ambassador of Star Sports channel
4 of 5
विज्ञापन
वहीं डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड संजोग गुप्ता के मुताबिक, ‘भारत में स्पोर्ट्स बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन इसको बढ़ावा देने के लिए लगातार कुछ ना कुछ प्रयास होते रहने चाहिए। रणवीर सिंह में हमें एक डाई-हार्ड स्पोर्ट्स फैन, समर्पित किस्सागो और असाधारण एंटरटेनर की झलक मिलती है। सबसे बड़ी बात ये है कि वह अपनी इस खूबी का इस्तेमाल खेलों की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए करना चाहते हैं। रणवीर के साथ जुड़कर हमारी कोशिश यही है कि उनकी लोकप्रियता और कहानी कहने की उनकी प्रभावशाली अदा के जरिए हम खेलों में भी वही जादू जगा सकें।‘
विज्ञापन
विज्ञापन
actor ranveer singh is appointed brand ambassador of Star Sports channel
5 of 5
विज्ञापन
स्टार स्पोर्ट्स और रणवीर सिंह के इस सफर की शुरुआत टाटा आईपीएल 2023 (31 मार्च - 2 अप्रैल) के ओपनिंग वीकेंड से देखने को मिलेगी और फिर पूरे टूर्नामेंट के दौरान नए-नए सितारों के उभरने की कहानी और हर दिन बनते रोमांच को रोचक तरीके से जानने को भी मिलेगी। इस खूबसूरत सफर में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, प्रीमियर लीग, प्रो कबड्डी, एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सहित नेटवर्क पर आने वाले प्रमुख खेल आयोजन भी शामिल हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed