बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर लगता है इन दिनों किसी गर्लफ्रेंड की तलाश में हैं। यह बात उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज से भी साबित हो रही है। खास बात यह है कि अर्जुन कपूर किसी और को नहीं बल्कि दंबग खान यानी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रही कटरीना कैफ को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडियाै पर अर्जुन कपूर की ताजा गतिविधियों से ऐसे संकेत मिले हैं कि वह आजकल अभिनेत्री कैटरीना कैफ को फ्लर्ट करने में जुटे हैं। दरअसल कैटरीना ने गत तीन जुलाई को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक शानदार वीडियो अपलोड की थी। प्रशंसकों ने इस वीडियो को जहां खूब सराहा, वहीं अर्जुन कपूर ने इस पर अपने अदांज में खूब मजे लिए।
उन्होंने इस वीडियो के बारे में लिखा, ‘तुम्हें डैंड्रफ हो गया है कैटरीना।’ हालांकि अभिनेत्री ने अर्जुन के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन सात जुलाई को कैटरीना ने जब फिर से अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो अर्जुन ने फिर से उनकी खिंचाई करने में जुट गए। कैटरीना इस इस तस्वीर में वह अपने बालों को पकड़कर पोज देती नजर आ रही हैं, लेकिन इस बार भी अर्जुन नहीं चूके और उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अब तुमने पूरी तरह साफ कर दिया। अच्छा काम किया कैटरीना।’
इस बार अभिनेत्री ने तगड़ा पलटवार करते हुए कमेंट किया कि, ‘अर्जुन मुझे पता है कि तुम ये पोज ट्राई करना चाहते हो। मैं वापस आती हूं और फिर तुम्हें दिखाऊंगी। ये मेरा वादा है।’ इसके बाद कैटरीना ने वरुण को टैग करते हुए लिखा- वैसे वरुण मेरे वहां नहीं होने पर ये पोज करते दिखा सकता है। कुल लोग यह मान रहे हैं कि छोटी-छोटी गुस्ताखियों के जरिए अर्जुन कैटरीना को रिझाने में जुटे हैं यानी की वह फ्लर्ट कर रहे हैं।
बताते चलें कि इससे पहले कैटरीना ने ‘कॉफी विद करण सीजन 5’ के दौरान अर्जुन और वरुण धवन को लेकर यह दावा किया था कि दोनों ने उनके लिए 'आई हेट कैटरीना क्लब' शुरू किया था। इसके बारे में कैटरीना ने कहा था, ‘मैं मजाक नहीं कर रही। किसी वजह से वरुण ने यह क्लब शुरू किया था। मुझे नहीं पता कि क्यों अर्जुन ने इसे ज्वाइन किया।’