मलयालम सिनेमा की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर एनडी प्रसाद रविवार (26 जून) को शाम 7:30 बजे अपने घर के सामने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसाद का शव कोच्चि के कलामास्सेरी स्थित उनके आवास के सामने एक पेड़ से लटका मिला। वह 43 वर्ष के थे। प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। पुलिस का कहना है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक मुद्दों के कारण उन्होंने आत्महत्या की होगी।
एक्टर पर लग चुके हैं कई आरोप
कई रिपोर्ट से पता चलता है कि अभिनेता पर पहले से पुलिस के कई मामले चल रहे थे। अभिनेता पर ड्रग्स रखने का आरोप भी लगा था। उन्हें कथित तौर पर पिछले साल एर्नाकुलम आबकारी सर्कल कार्यालय द्वारा की गई छापेमारी में 2.5 ग्राम हशीश तेल, 0.1 ग्राम ब्यूप्रेनोर्फिन, 15 ग्राम गांजा और एक छुरी रखने के लिए पकड़ा गया था। विभिन्न पुलिस स्टेशनों में प्रसाद के खिलाफ कई मामले लंबित थे।
इस फिल्म में लोगों ने किया था पसंद
बता दें कि निविन पॉली स्टारर एक्शन एंटरटेनर में एनडी प्रसाद की खलनायक की भूमिका को दर्शकों से काफी सराहना मिली। अभिनेता फिल्म के क्लाइमैक्स में नजर आए थे जिसका निर्देशन एब्रिड शाइन ने किया था। इसके अलावा प्रसाद कई मलयालम फिल्म जैसे 'इबा' और 'करमानी' में भी दिखाई दे चुके हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में 'एक्शन हीरो बीजू' के निर्माताओं ने इसके सीक्वल की घोषणा की थी। इस फिल्म का निर्माण निविन पॉली का प्रोडक्शन हाउस करेगा। पहले पार्ट में अभिनेता अनु इमैनुएल, सैजू कुरुप, वलसाला मेनन, जोजू जॉर्ज, रोनी डेविड और मेजर रवि भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे।