अभिनेत्री सुष्मिता सेन को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, एक्ट्रेस अब ठीक हैं और काम पर लौट आई हैं। बता दें कि सुष्मिता जल्द ही अपनी वेब सीरीज 'आर्या' के अगले सीजन और वेब शो 'ताली' में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने 'ताली' के लिए डबिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्हें डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान सुष काफी खुश नजर आईं और पैपराजी को उन्होंने पोज दिए।
Deepika-Ranveer: खेल समारोह के दौरान दीपिका ने रणवीर को किया इग्नोर, फैंस को सताई कपल के रिश्ते की चिंता
Deepika-Ranveer: खेल समारोह के दौरान दीपिका ने रणवीर को किया इग्नोर, फैंस को सताई कपल के रिश्ते की चिंता