{"_id":"647b023fc18bb11eb70e558e","slug":"aanjjan-srivastav-75th-birthday-actor-gives-success-credit-to-his-wife-got-emotional-on-special-day-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aanjjan Srivastav 75th Birthday: पत्नी की मदद को दिया कामयाबी का श्रेय, जन्मदिन पर भावुक हुए अंजन श्रीवास्तव","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aanjjan Srivastav 75th Birthday: पत्नी की मदद को दिया कामयाबी का श्रेय, जन्मदिन पर भावुक हुए अंजन श्रीवास्तव
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 03 Jun 2023 02:36 PM IST
पिछले 44 वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में लगातार सक्रिय अभिनेता अंजन श्रीवास्तव मानते है कि अगर इतने लंबे समय तक वह एक्टिंग कर पाए तो इसमें उनकी पत्नी मधु श्रीवास्तव का बहुत बड़ा त्याग और योगदान रहा है। अंजन श्रीवास्तव ने बीती शाम मुंबई में अपना 75 जन्मदिन मनाया और इस दौरान उन्हें बधाई देने वालों का देर रात तक तांता लगा रहा।
अंजन श्रीवास्तव का जन्म 2 जून 1948 को कोलकाता में हुआ था।
2 of 5
अंजन श्रीवास्तव
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
अभिनेता अंजन श्रीवास्तव बैंक में नौकरी करने के साथ-साथ थियेटर, फिल्मों और धारावाहिकों में निरंतर काम करते रहे। अंजन श्रीवास्तव ने बताया, 'जब मैं मुंबई आया और निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी से पहली बार मिला तो उन्होंने मुझे एक ही सलाह दी कि थियेटर और नौकरी मत छोड़ना। बाकी काम तो आते जाते रहेंगे। मुंबई जैसे शहर में जीविकोपार्जन के लिए नौकरी और एक कलाकार के लिए थियेटर बहुत जरूरी है। मुंबई आने के बाद मैं इप्टा से जुड़ा और आज भी इप्टा से जुड़ा हुआ हूं।’
इस मौके पर मौजूद लेखक-अभिनेता अतुल तिवारी ने एक संस्मरण सुनाते हुए बताया, 'बैंक में नौकरी के समय भी नाटकों के रिहर्सल में अंजन श्रीवास्तव समय से पहुंच जाते थे। एक बार उनको 104 डिग्री फॉरेहाइट बुखार हो गया था। वह फिर भी आए और दवा खाकर रिहर्सल किया तो पता ही नहीं चला कि उनको बुखार है। एक एक्टर जब परफॉर्म करता है तो पता नहीं उसके अंदर कहां से इतनी एनर्जी आ जाती है कि शारीरिक पीड़ा को भूल कर सिर्फ अपने परफसरमेंस पर ध्यान देता है।'
नौकरी के साथ-साथ थियेटर, फिल्मों व धारावाहिकों की शूटिंग करना किसी भी कलाकार के लिए मुश्किल होता है। अंजन श्रीवास्तव कहते हैं, 'मुझे जो भी कामयाबी मिली है, उसका पूरा श्रेय मेरी पत्नी मधु श्रीवास्तव को जाता है। उन्होंने कदम कदम पर मेरी मदद की। मुझे क्या खाना है, मेरे कॉस्ट्यूम कहां हैं, इन सब चीजों का वह ध्यान रखती थीं। बैंक का काम खत्म करके जब मैं घर आता था और मुझे शूटिंग या फिर थियेटर के लिए निकलना होता था तो मेरी सारी जरूरत की चीजे लेकर मधु पहले से तैयार रखती थीं।' अपनी पत्नी के बारे में बातें करते करते अंजन कई बार भावुक भी हुए।
मुंबई में आयोजित जन्मदिन की पार्टी में अंजन श्रीवास्तव की पत्नी मधु श्रीवास्तव के अलावा उनकी दोनों बेटियां नूपुर और रंजना भी अपने परिवार के साथ पहुंचीं। अंजन श्रीवास्तव को बधाई देने पहुंचे सितारों में राजेश्वरी सचदेवा, अनंग देसाई, मुकेश ऋषि, कंवलजीत, सुलभा आर्य, राकेश बेदी, अली असगर, सतीश शाह, अखिलेन्द्र मिश्रा, अवतार गिल, इला अरुण, तिग्मांशु धुलिया, राजकुमार संतोषी, अशोक पंडित, अतुल तिवारी, रजा मुराद, सुरेंद्र पाल शामिल रहे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।