विज्ञापन

Carry On Jatta 3 Aamir Khan: रीजनल फिल्मों को लेकर आमिर का बड़ा खुलासा, इस कॉमेडियन के शो में ढूंढ रहे हंसी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Tue, 30 May 2023 09:29 PM IST
Aamir khan big disclosure about regional films in Gippy Grewal film Carry On Jatta 3 trailer launch event
1 of 6
पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' के ट्रेलर लांच पर अभिनेता आमिर खान की मौजूदगी मुंबई फिल्म जगत में दो दिन से चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे फिल्म की मार्केटिंग टीम का कोई टोटका मान रहे थे लेकिन आमिर खान न सिर्फ इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे बल्कि अरसे बाद खुले मन से मीडिया के सवालों से भी दो चार हुए। इस दौरान आमिर ने जो कुछ कहा, वह उनकी बदली मनस्थिति का भी परिचायक है और उनके भविष्य की योजनाओं का भी। एक बात और जो इस दौरान निकलकर सामने आई वह ये कि आमिर रोज रात को हंसी तलाशते हैं और इसमें उनकी मदद करता है एक मशहूर कॉमेडी शो। आमिर खान ने इस मौके पर खूब डांस भी किया।

Aamir khan big disclosure about regional films in Gippy Grewal film Carry On Jatta 3 trailer launch event
2 of 6
विज्ञापन

लोगों को यकीन ही नहीं था
फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' के ट्रेलर लांच में अपनी मौजूदगी को लेकर आमिर खान कुछ कहते उससे पहले ही फिल्म के नायक-गायक गिप्पी ग्रेवाल ने कहा, 'मेरी भी समझ में नहीं आया कि जब मैंने अपनी पीआर टीम को बताया कि आमिर खान इवेंट में आने वाले हैं, तो उनको विश्वास क्यों नहीं हुआ। उन्होंने यहां तक कहा कि एक बार और कन्फर्म कर लीजिए क्योंकि आमिर खान किसी इवेंट में जल्दी नहीं आते हैं। मेरी समझ में नहीं आया कि जब आमिर खान और हमारे बीच बात हो गई थी तो लोग बाहर इस बात की अटकलें क्यों लगा रहे हैं कि आमिर खान नहीं आएंगे?

विज्ञापन
Aamir khan big disclosure about regional films in Gippy Grewal film Carry On Jatta 3 trailer launch event
3 of 6

एक ही संदेश पर कर दी हां
अभिनेता गायक गिप्पी ग्रेवाल ने बताया, 'जब मैं मेक्सिको में था तभी आमिर खान को मैसेज किया था अपने इवेंट के बारे में। उनका तुरंत जवाब आया कि क्या यह सही समय होगा बात करने के लिए? उनसे बात हुई और वह तुरंत तैयार हो गए। आमिर खान के साथ मेरे पारिवारिक संबंध है, जब भी पंजाब आते हैं तो हमारे घर पर ही रुकते  हैं।  और,  आज ट्रेलर लांच पर आकर उन्होंने पंजाबी सिनेमा का मान सम्मान बढ़ाया है।' आमिर खान ने इस मौके पर फिल्म के टाइटल सांग पर फिल्म के बाकी कलाकारों के साथ खूब डांस भी किया।  

Aamir khan big disclosure about regional films in Gippy Grewal film Carry On Jatta 3 trailer launch event
4 of 6
विज्ञापन

अच्छी कहानी मेरी पहली प्राथमिकता, भाषा नहीं
आमिर खान से पूछा गया कि क्या वह पंजाबी फिल्में करना चाहेंगे? आमिर खान ने कहा, 'अगर फिल्म की कहानी अच्छी हुई हो वह किसी भी क्षेत्रीय भाषा की फिल्में करने के लिए तैयार हैं, भले ही इसके लिए मुझे अलग से भाषा सीखनी पड़े।' अमीर खान ने 'कैरी ऑन जट्टा 3' के निर्देशक संदीप कांग से कहा, 'आप 'अंदाज अपना अपना' जैसी कोई स्क्रिप्ट लेकर आइए, उसमे जरूर काम करूंगा। हालांकि यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तब लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई थी, लेकिन बाद में इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया।' 

यह भी पढ़ें:  माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फैली गंदगी को देख भड़की कंगना, स्वच्छता को लेकर कही यह बात

विज्ञापन
विज्ञापन
Aamir khan big disclosure about regional films in Gippy Grewal film Carry On Jatta 3 trailer launch event
5 of 6
विज्ञापन

फिलहाल किसी नई फिल्म पर काम नहीं
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से आमिर खान ने किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है। ट्रेलर लांच के समय जब उनसे पूछा गया कि आज अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में कुछ बात करेंगे? आमिर खान ने कहा, 'अभी मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं और अभी आगे भी उनको वक्त देना चाहूंगा। जब मैं पूरी तरह से भावनात्मक रूप से तैयार हो जाऊंगा तक सोचूंगा कि किस फिल्म में काम करूंगा। लेकिन, अभी किसी भी फिल्म के बारे में नहीं सोच रहा हूं, अभी पूरा समय अपने परिवार को दे रहा हूं। 

यह भी पढ़ें: सुंबुल से दोस्ती में आई दरार की खबरों पर फहमान ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्या और कैसे हुआ

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें