बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल के मसीहा बने हुए हैं। जिसके चलते वो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोनू अपनी जिम्मेदारी पर मुंबई स्थित प्रवासियों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कई सारी बसों का इंतजाम किया है जिसके जरिए वो मुंबई में फंसे ना केवल प्रवासी मजदूर बल्कि छात्रों की भी सहायता कर रहे हैं। हाल ही में सोनू ने एक युवक की सहायता कर उसे घर पहुंचाया था। अब उस युवक की मां ने सोनू का शुक्रिया अदा किया है।
बीते दिनों मनीष नाम के एक व्यक्ति ने सोनू सूद से अपने घर जाने के लिए मदद मांगी थी। मनीष ने सोनू को ट्वीट के जरिए बताया था कि वो काफी दिनों से सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं और अपने गृह जिले भी नहीं जा पा रहे हैं। इसमें उनके राज्य की राज्य सरकार भी मदद नहीं कर पा रही है। जिसके बाद सोनू ने मनीष को घर पहुंचाया। मनीष के घर पहुंचने पर उनकी मां बेहद खुश हैं और अब उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से सोनू को इसके लिए धन्यवाद कहा है।
मनीष ने सोनू को टैग करते हुए अपनी मां का वीडियो साझा किया है। वीडियो में मनीष की मां भावुक होकर सोनू से कह रही हैं, 'जो मेरा लाल (बेटा) मेरे पास है, मैं किस अल्फाज में आपका शुक्रिया करूं। मेरे पास अल्फाज ही नहीं हैं। मेरा बेटा मेरे सामने है, जब बहन अपने भाई को राखी बांधती है, तो वह मांग के तोहफा लेती है। लेकिन आज मेरे सोनू भाई ने बिना मांगे मुझे तोहफा दे दिया, इस तोहफे को मैं कभी भूल नहीं सकती हूं।'
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सोनू ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनू सूद ने लिखा, 'मम्मी जी, मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक मां को उसके बेटे से मिलवा पाया। किस्मत रही तो कभी आपके घर आकर खाना जरूर खाऊंगा।'
गौरतलब है कि सोनू सूद इस समय लोगों की मदद कर सभी की खूब दुआएं ले रहे हैं। सोनू की तारीफ बड़े-बड़े नेता से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे भी कर रहे हैं। वहीं सोनू खुद भी लोगों की मदद कर बेहद खुश हैं। सोनू सूद ने इस नेक काम की शुरुआत कोरोना की शुरुआत से ही कर दी थी। उन्होंने सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स के लिए अपना होटल खोलकर दरियादिली दिखाई थी। इसके बाद अब वो प्रवासी मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं।
पढ़ें: ठाकरे ने कहा, शुरू करो शूटिंग, अब प्रोड्यूसर बोल रहे संभलने में लगेगा हफ्ता भर और...