हर इंसान के मन में अपनी पहली सैलरी को लेकर बहुत ही उत्सुकता होती है। वो पहली सैलरी आने से पहले ही बहुत चीजें सोच चुका होता है। एक तरह से कहें तो पहली कमाई को कब, कहां और कितना खर्च करना है वो यह पहली ही प्लान कर लेता है। ऐसे में बात करेंगे बॉलीवुड के उन 7 स्टार्स की जिन्होंने अपनी सैलरी को लुफ्त ऐसे उठाया..तो आइए जानते हैं इनके बारे में..
प्रियंका चोपड़ा
इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पॉपुलैरिटी का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का। बता दें कि प्रियंका की पहली कमाई 5 हजार रुपये थी और उन्होंने अपनी पूरी सैलरी अपनी मां के हाथों में थमा दी थी। लेकिन प्रियंका की मां ने भी बेटी की सैलरी में से एक पैसा भी खर्च ना करके उसे लॉकर में रख दिया।
रिचा चड्ढा
बॉलीवुड की भोली पंजाबन याानि कि रिचा चड्ढा का भी नाम इस लिस्ट में आता है। उन्होंने 12 साल की उम्र से ही कमाना शुरू कर दिया था। उस वक्त उन्हें वॉयस ऑवर करने के 200 रुपये मिले थे। लेकिन रिचा ने अपनी पहली कमाई अपने पिता को दे दी थी।
अर्जुन कपूर
एक्टर अर्जुन कपूर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं लेकिन 18 साल की उम्र में अर्जुन ने 35 हजार रुपये की कमाई की थी। इन पैसों से उन्होंने फिल्म कल हो ना हो के डायरेक्टर निखिल आडवानी की मदद की थी।
जैकलीन फर्नांडिस
खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की पहली कमाई की बात करें तो उन्होंने अपनी पहली सैलरी से एक बैग खरीदा था जिस पर जैकलीन की कई दिनों से नजर टिकी हुई थी। यह पैसा उन्होंने अरेबिक क्लोथिंग लाइन में फोटोशूट से कमाया था। बता दें कि उस वक्त जैकलीन की उम्र केवल 14 साल थी।