{"_id":"64813cfa1492130dbd0f0aa4","slug":"1920-horrors-of-the-heart-vikram-bhatt-krishna-bhatt-film-press-conference-mahesh-bhatt-got-emotional-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"1920 Horrors Of The Heart: तालियों की गड़गड़ाहट से भावुक हुए महेश भट्ट, बोले, ‘मुसीबत में ही मिलता है खजाना’","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
1920 Horrors Of The Heart: तालियों की गड़गड़ाहट से भावुक हुए महेश भट्ट, बोले, ‘मुसीबत में ही मिलता है खजाना’
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Thu, 08 Jun 2023 08:10 AM IST
1 of 6
1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट का पोस्टर , महेश भट्ट, अविका गौर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा की डेब्यू फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के चुनिंदा अंश देखकर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट बीती रात यहां काफी भावुक होते नजर आए। विक्रम भट्ट ने भी बतौर निर्देशक हॉरर फिल्म ‘राज’ से अपनी शुरुआत की थी। इस मौके पर महेश भट्ट ने कहा कि रोमांटिक फिल्मों से हॉरर फिल्मों की तरफ बढ़ने का उनका फैसला समय की मांग थी और मजबूरी भी।
The Broken News: एक बार फिर मीडिया की दुनिया से रूबरू होंगे दर्शक, 'द ब्रोकन न्यूज' का धमाकेदार टीजर आया सामने
2 of 6
महेश भट्ट, अविका गौर
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के चुनिंदा अंश देखने के बाद मौजूद लोगों ने तालियों के साथ कृष्णा का फिल्म जगत में स्वागत किया। इस मौके पर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने कहा, 'यह ऐसा दौर है जब थियेटर में फिल्में रिलीज करना बहुत मुश्किल है। तालियों की आवाज सुनकर दिल को बहुत सुकून मिलता है। यह तालियां ही हम जैसे फिल्मकारों को जिंदा रखती हैं।'
Main ATAL Hoon: पंकज त्रिपाठी ने शुरू की 'मैं अटल हूं' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग, लखनऊ पहुंची फिल्म की टीम
विज्ञापन
3 of 6
विक्रम भट्ट, कृष्णा भट्ट, महेश भट्ट
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म 'राज' के जरिए महेश भट्ट ने हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों की एक नई इबारत लिखी। महेश भट्ट से जब यह पूछा गया कि फिल्म 'राज' की शुरुआत के पीछे वजह क्या रही होगी? महेश भट्ट ने कहा, 'जब हमने 'राज' की शुरुआत की तो, उस समय इंडस्ट्री में बड़े-बड़े स्टार्स को लेकर फिल्में बन रही थी। हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं तो लोग करने नहीं देते। मैंने सोचा कि नई स्टारकास्ट को लेकर ऐसी कौन सी फिल्म बनाई जा सकती है। फिर, 'राज' पर काम शुरू करने का ख्याल आया। जब हमने 'राज' बनाई थी तो उस समय डिनो मोरिया और बिपाशा बसु नए थे।’
फिल्म 'राज' से विक्रम भट्ट ने हॉरर का जो जॉनर पकड़ा वह बदस्तूर अब भी जारी है। 'राज' की सफलता के बाद विक्रम भट्ट ने 'राज -द मिस्ट्री कंटिन्यू', 'राज 3डी', 'राज रिबूट' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया जिसका निर्माण महेश भट्ट ने किया था। महेश भट्ट की इन फिल्मों के अलावा विक्रम भट्ट ने फिल्म '1920', 'शापित', 'हॉन्टेड 3डी', 'घोस्ट', 'क्रिएचर 3डी' और 'जुदा होके भी' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। फिल्म 'जुदा होके भी' की कहानी महेश भट्ट ने लिखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
विक्रम भट्ट, कृष्णा भट्ट, महेश भट्ट
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
अब अपने पिता विक्रम भट्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए कृष्णा भट्ट भी हॉरर जॉनर से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रही हैं। महेश भट्ट कहते हैं, 'कोविड ने हमें श्मशान घाट पर लाकर खड़ा कर दिया था। ऐसे में इस बच्ची ने जाकर अपनी जादू की छड़ी निकाली और '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का निर्देशन किया। उस समय हमें तिनके का सहारा मिला और हमने उसे पकड़ लिया।’
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।