बॉलीवुड में फिल्मों में लोकेशन बहुत ही ज्यादा मायने रखती हैं। खासकर तब जब फिल्मों में कॉलेज के सीन फिल्माए जाने हो। ऐसे में फिल्म मेकर किसी भी तरह की चूक ना करके असली कॉलेज और यूनीवर्सिटी को ही शूट के लिए चुनते हैं। ऐसे में बात करेगें उन 15 फिल्मों की जिनकी शूटिंग देश के फेमस कॉलेजों में हुई है..