करीब डेढ़ साल पहले 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की मौत हो गई थी। फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई थी, वहीं उस वक्त वो नशे में भी धुत बताई जाती हैं। इस मामले पर केरल के पूर्व जेल डीजीपी ऋषिराज सिंह के बड़े बयान के बाद एक बार फिर श्रीदेवी की मौत सुर्खियों में आ गई है। दरअसल ऋषिराज सिंह ने कहा- 'मर्डर मिस्ट्री केस सुलझाने के एक्सपर्ट उमादथन ने उन्हें बताया था कि श्रीदेवी की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि मर्डर थी।' ऐसे में इस पैकेज में आपको बताते हैं श्रीदेवी से जुड़े कुछ अनसुने फैक्ट्स....
श्रीदेवी ने अपनी बेटियों के नाम फिल्म जुदाई (1997) और फिल्म हमारा दिल आपके पास है (2000) के किरदारों पर रखे थे। बता दें कि जुदाई में उर्मिला का नाम जान्हवी था जबकि फिल्म हमारा दिल आपके पास है में सोनाली बेंद्रें का नाम खुशी था।
एक के बाद बॉलीवुड को कई हिट फिल्म देने वालीं एक्ट्रेस श्रीदेवी कमाई के मामले में भी पीछे नहीं थीं। बता दें कि 1985 से 1992 तक श्रीदेवी बॉलीवुड में सभी एक्ट्रेसेस से अधिक फीस लेती थीं।
श्रीदेवी को फिल्म बाजीगर में डबर रोल ऑफर हुआ था। लेकिन बाद में डायरेक्टर ने कास्टिंग यह सोचकर बदल दी कि दर्शकों को स्क्रीन पर शाहरुख द्वारा श्रीदेवी की मौत पसंद नहीं आएगी।
फ़िल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी ने सिनेमा के लिए 50 साल काम किया। साल 1969 में आई एमए थिरुमुगम की 'थुनाइवान' श्रीदेवी की पहली फ़िल्म थी। इसमें श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार काम किया था।