हिंदी सिनेमा जगत के ध्रुव तारे के तौर पर पहचाने जाने वाले कुंदन लाल सहगल की आज 116वीं जयंती है। 11 अप्रैल 1904 को जम्मू में पैदा हुए सहगल को सिनेमा का पहला सुपरस्टार माना जाता है। दो दशक के अपने करियर में उन्होंने 142 फिल्मी गीत और 43 गैर फिल्मी गीत गाए। साल 1932 में फिल्म 'मोहब्बत के आंसू' से डेब्यू करने वाले सहगल के लिए 'यहूदी की लड़की' उनके करियर की पहली हिट फिल्म और 'देवदास' पहली सुपरहिट फिल्म बनी। आइए बताते हैं आपको सहगल के जीवन की ये अनसुनी कहानियां।