महंगी-महंगी गाड़ियां रखने का शौक किसे नहीं होता। हर इंसान चाहता है कि उसकी जिंदगी में हर वो चीज हो जो दुनिया में सबसे पहले लॉन्च हो। लेकिन ये सब आम आदमी से बहुत दूर है। लेकिन जब बात आती हैं बॉलीवुड स्टार्स की तो दुनिया की हर सुविधा उनके दरवाजें पर खुद दस्तक दे देती हैं। ऐसे में उनका हर शौक चुटकियों में पूरा हो जाता है। ऐसे में बात करेंगे उन 10 बॉलीवुड स्टार्स की जिनके कारों के शौक देखकर आंखें खुली की खुली रह जाएंगी...तो आइए जानते हैं इनके बारे में..