बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 16’ अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले अब दो महज हफ्ते दूर है। इसे देखते हुए कंटेस्टेंट्स शो में टिके रहने के लिए अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। शो के फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट सभी हथकंडे अपनाने के लिए तैयार बैठे हैं। इन सबके बीच कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जिनकी आपसी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बिग बॉस के आगामी एपिसोड में दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
हाल ही में, ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स ने शो को आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अर्चना गौतम और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिली। दोनों के झगड़े के बीच निमृत इतनी गुस्सा हो गईं कि वह अपना आपा खो बैठीं और अर्चना संग मारपीट करने पर उतारू हो गईं। झगड़े के दौरान अर्चना निमृत से कहती हैं कि तू जितना चिल्ला सकती है चिल्ला। वहीं, निमृत बहसबाजी के बीच कंट्रोल से बाहर हो जाती हैं और जोर-जोर से चीखने लगती हैं। साथ ही, अर्चना को मारने के लिए तैयार हो जाती हैं।
New Promo Omg 😲 #Nimrit aur #ArchanaGautamm ke beech hui ugly fight baatein huee out of control khoya Nimrat ne apna aapaa.#Biggboss16 #BiggBoss #BB16 #SalmanKhan #MCSTAN #PriyankaChaharChaudhary #SumbulTouqueerKhan pic.twitter.com/dzxJ6K100U
— Tania Haider (@taniahaider786)
January 29, 2023
अर्चना और निमृत की लड़ाई बंद होने का नाम नहीं लेती है। झगड़े के बीच आपे से बाहर हो चुकीं निमृत को पास में खड़े शालीन भनोट संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन निमृत किसी की नहीं सुनती हैं। वहीं, मंडली के सदस्य और निमृत के खास दोस्त शिव ठाकरे उन्हें सिर्फ हैरानी से देखते रहते हैं। निमृत का यह बर्ताव किसी को भी समझ में नहीं आता है।
">http://
बता दें कि निमृत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। निमृत के इस बर्ताव पर दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस ने कहा कि शो खत्म होने से पहले अर्चना ने निमृत को एक्सपोज कर दिया है। ग्रैंड फिनाले से पहले शो में टिके रहने के लिए निमृत अब एंजाइटी कार्ड खेलेंगी। इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक निमृत के खिलाफ हो गए हैं।