{"_id":"647b82347e383e3da403221c","slug":"sangharsh-2-new-song-gajab-jeevan-jihi-release-khesari-priyanka-and-mahi-tremendous-fun-seen-on-screen-watch-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sangharsh 2 Khesari: खेसारी और प्रियंका ने इस गाने में जमाया रंग, परदे पर दिखी माही की जबर्दस्त मस्ती","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Sangharsh 2 Khesari: खेसारी और प्रियंका ने इस गाने में जमाया रंग, परदे पर दिखी माही की जबर्दस्त मस्ती
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी पांडेय Updated Sat, 03 Jun 2023 11:42 PM IST
1 of 5
गजब जीवन जिही (संघर्ष 2 )
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष 2' के ट्रेलर के बाद फिल्म का एक गीत 'गजब जीवन जिही' रिलीज हो गया है। इस गीत को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘संघर्ष’ का सीक्वल है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। 'संघर्ष 2' के गाने 'गजब जीवन जिही' में खेसारी लाल यादव और फिल्म की नायिका माही श्रीवास्तव की केमिस्ट्री गजब की दिख रही है।
2 of 5
गजब जीवन जिही (संघर्ष 2 )
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विज्ञापन
भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का गीत खेसारी लाल यादव और फिल्म की नायिका माही श्रीवास्तव पर फिल्माया गया है। खेसारी लाल यादव इस गाने में राजस्थानी लुक में नजर आ रहे हैं तो फिल्म की नायिका माही चौधरी घाघरा चोली में गजब की कयामत ढा रही है। फिल्म के गाने में नायिका माही चौधरी का अंदाज कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है। वह कहती हैं, 'रिस्की हूं मैं रिस्की...मुझे खुद नहीं पता किसकी हूं मैं।'
विज्ञापन
3 of 5
गजब जीवन जिही (संघर्ष 2 )
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष 2' उनकी ही फिल्म 'संघर्ष' का सीक्वल है। भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' 24 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी और यह फिल्म सफल रही। खेसारी लाल यादव कहते हैं, 'एक हिट फिल्म के सीक्वल में काम करना हर कलाकार के लिए बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि दर्शकों की उम्मीद आप से काफी बढ़ जाती है। इस बात का हमने बहुत ही ध्यान रखा है। इस फिल्म की कहानी अपने आप में जबरदस्त है ही, साथ ही फिल्म का एक्शन सीन भी हाई लेवल का है।'
4 of 5
गजब जीवन जिही (संघर्ष 2 )
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विज्ञापन
वहीं, फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल कहते हैं, 'इस फिल्म की कहानी ऐसी है जिसकी शूटिंग हमें बैंकॉक में करनी पड़ी। फिल्म में इमोशन, एक्शन के साथ देश प्रेम के प्रति जज्बा भी देखने को मिलेगा।' फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार कहते हैं, 'फिल्म की कहानी के साथ हमारी कोशिश रहती है कि फिल्म के गाने भी ऐसे हो जो लोगों को पसंद आए। 'गजब जीवन जिही' के अलावा भी इस फिल्म के सभी गाने बहुत अच्छे बने हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
गजब जीवन जिही (संघर्ष 2 )
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विज्ञापन
भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' में खेसारी लाल यादव और माही चौधरी के अलावा मेघाश्री, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म के गीतकार और संगीतकार कृष्णा बेदर्दी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।