कास्टिंग काउच फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा काला सच है, जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है। तमाम अभिनेत्रियों ने इस बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, लेकिन कई बार एक्टर्स को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। हाल ही में अभिनेता और राजनेता रवि किशन ने भी उनके साथ हुए कास्टिंग काउच का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
रवि किशन एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने भोजपुरी के अलावा हिंदी और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। वह बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका देने के लिए एक ऑफर दिया गया था। उन्होंने कहा यह शोबिज में हमेशा होने वाली घटनाएं हैं और वह अजीब स्थिति से भागने में कामयाब रहे।
इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar: घायल घुटने के साथ शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार, 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर दिखा जज्बा
हाल ही में रवि किशन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वह इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे तो उनको भी इस बुरे दौर से गुजरना पड़ा था। उन्होंने बताया कि अब वह शख्स फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। इंटरव्यू के दौरान उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो अभिनेता ने कहा, 'हां ये हुआ और ये चीज इंडस्ट्री में होती है, पर मैं किसी तरह से इससे बच निकला।
रवि किशन ने आगे कहा, मैं उनका नाम अब नहीं ले सकता, क्योंकि अब वो बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्होंने कहा था, ‘कॉफी पीने रात में आइये।' मैंने सोचा ये चीज तो दिन में पी जाती है, इसलिए मुझे हिंट मिल गया और मैंने मना कर दिया।'
बता दें कि रवि किशन सबसे पहले हिंदी फिल्म पीताबंर में नजर आए थे। इसके बाद वह 'आर्मी', 'हेरा फेरी', 'तेरे नाम', 'लक', 'एजेंट विनोद', 'मुक्काबाज' में भी रोल निभा चुके हैं। उन्हें आखिरी बार 'लव यू लोकतंत्र' में देखा गया था। इसके अलावा अभिनेता ओटीटी प्लेटफॉर्म खाकी द बिहार चैप्टर में भी नजर आए थे।